नीमच। सिंगोली थाना अंतर्गत ग्राम अथवा खेड़ा फंटे के पास सोमवार शाम करीब 7:00 बजे,बाईक दुर्घटना में लक्ष्मीपुरा निवासी एक व्यक्ति की गाय से टकराने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लक्ष्मीपुरा थाना रतनगढ़ निवासी जगराम बंजारा सोमवार शाम बाईक पर सवार होकर,सिंगोली से रतनगढ़ की ओर जा रहा था तब ही ग्राम अथवा खेड़ा फंटे के पास अचानक एक गाय सड़क पर दौड़ते हुई आई जिससे बाइक सवार जगराम बंजारा टकरा गया। टक्कर लगने के कारण वह सिर के बल सड़क पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान और बेसुध हो गया। बाद में तुरंत ही फंटे पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने उसे अथवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन घटना के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई थी।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंगोली पुलिस ने उसे सिंगोली हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर से उसे मृत बताया दिया। बाद में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हुई पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचना दी तथा मौका कार्यवाही के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया, तथा शव को सिंगोली हॉस्पिटल स्थित मुर्दाघर में रखवाया, मंगलवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया तथा शव परिजनों को सौंपा गया।
0 Comments