देव डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर भारत संगतानी ने मीडिया से बातचीत करते हुये बताया कि जो आरोप मुझ पर लगे हैं वह पूरी तरह निराधार है।युवती मेरे यहां सोनोग्राफी कराने आई थी उसे समय मेरे साथ महिला स्टॉप भी मौजूद था। मेरे जियाजी ने मुझे इस केस में झूठा फसाया है। डॉक्टर साहब का कहना है कि उनके जियाजी कमलेश होतवानी उनकी बहन को परेशान करते हैं जिनके खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कर रखी है इसी रंजीत के चलते हैं उन्होंने दुबई में बैठे-बैठे मुझे अनैतिकृत मे झूठा फंसा कर मेरे खिलाफ झूठी साजिश रची गई। अफजलपुर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उक्त यूवती जिला चिकित्सालय में अपना इलाज कराने आई थी जिसे पेट दर्द की शिकायत थी डॉक्टर ने सोनोग्राफी के लिए लिखा था वह देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर सोनोग्राफी कराने गई थी जहां डॉक्टर भारत संगतानी उसके साथ अनैतिकृत किया है ऐसा आरोप महिला ने लगाया है जिसकी शिकायत पर प्राथमिकता दर्ज कर जांच की जा रही है।
0 Comments