मंदसौर।।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के समस्त 16 थानों में पुलिस जनसंवाद का किया गया आयोजन, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा थाना भानपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों से थाना क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी समस्या एवम सुझाव की जानकारी ली गई।
आज दिनांक 3 मार्च 2024 को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है इस तारतम्य में आज दिनांक 03.03.24 को मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के समस्त 16 थाना क्षेत्रों में पुलिस जनसंवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों, विभिन्न व्यवसायों के प्रतिनिधिगण जैसे डॉक्टर,अधिवक्ता,शिक्षाविद आदि आमंत्रित व्यक्तियों से थाना क्षेत्र के सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवं सुझाव लिए गए। पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा थाना भानपुरा पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों से सुरक्षा संबंधी समस्याओं एवम सुझाव भी लिए गए।
0 Comments