अफजलपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


मंदसौर।आजादी का अमृत महोत्सव ग्राम पंचायत अफजलपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत अफजलपुर में स्थित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव में रैली निकाली और थाना परिसर अफजलपुर में भारत माता के नारे लगाते हुए पहुंचे जहां थाना प्रभारी  समरथ  सीनम ने झंडा वंदन किया। 


उसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी समरथ  सीनम ने कहा कि  पूरे मध्य प्रदेश में ऐसा थाना पहली बार देखा है जहां गांव में स्थित सारे स्कूल के बच्चे रैली निकाल कर थाना परिसर में पहुंचते हैं और उसके बाद झंडा वंदन कार्यक्रम शुरू होता है। वहीं ग्रामीणवासियो में भी देशभक्ति के पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है। श्री सीनम ने अपने मन की बात बताते हैं हुए कहा कि  यदि गणतंत्र दिवस पर मैं इसी थाने में रहा तो बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ भव्य आयोजन थाना परिसर अफजलपुर में किया जाएगा इसके लिए मैंने अभी से मन बना लिया है इसके बाद ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद सभी स्कूल के छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत अफजलपुर की ओर रैली निकालते हुए गए जहां पर सरपंच  प्रीति भावसार ने झंडा वंदन किया। दोनों ही जगह झंडा वंदन के बाद छात्र-छात्र और ग्रामीणों में मिठाई बांटी  और सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments