मंदसौर। मेघवाल समाज विकास परिषद जिला अध्यक्ष राधेश्याम ग़ौरवी के आदेशअनुसार मल्हारगढ़ तहसील वकतराम राठौर के नेतृत्व में पिपलियामंडी निवासी भावना मेघवाल सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गई थी जिसके ऑपरेशन हेतु मेघवाल समाज आर्थिक सहायता कोष के माध्यम के माध्यम से 70,000 एकत्रित कर घायल के परिवार को भेंट किए गए
इस अवसर पर नन्दलाल रायकुवर संभाग अध्यक्ष,शोभाराम सुर्यवंशी जिला परामर्शदाता,राकेश सुर्यवंशी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष,राधेश्याम सिनम जिला सचिव,गोरधनलाल सिनम मंदसौर तहसील उपाध्यक्ष,घनश्याम परमार दलौदा तहसील उपाध्यक्ष, श्यामलाल सुर्यवंशी भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे
0 Comments