नीमच। जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया रतनगढ़ से प्रातः 9 बजे वृहद नामांकन रैली हजारो की संख्या मे प्रारम्भ होकर व्हाया जावद होते हुए नीमच पहुंची।
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2003 से 2018 तक सम्पन्न चारों विधानसभा चुनावों में जावद से विजयी रहे ओमप्रकाश सखलेचा ने विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्यम मंत्री के रूप में जावद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रगति के नये आयाम स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर हर वर्ग का विश्वास और सम्मान अर्जित किया हैं।
कर्तव्यों की कसौटी पर हमेंशा खरे उतरे औमप्रकाश सखलेचा को भाजपा नेतृत्व ने लगातार पांचवी बार जावद से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया हैं। इसी तारतम्य में सोमवार 30 अक्टूबर को नियमानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सखलेचा ने जावद क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के रूप मे रेली के माध्यम से भारी संख्या के साथ नीमच पहूच कर नामांकन दाखिल किया |
0 Comments