मंदसौर। रेनबो किड्स इंटरनेशनल स्कूल अफजलपुर द्वारा आज नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को प्राचीन मंदिर मारूखेड़ी महादेव पिकनिक के लिये लेजाया गया।
पिकनिक को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। पिकनिक स्पॉट पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलकूद आयोजित किए गए और नाच गाने के साथ खूब मस्ती की गई।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ सपना सूर्यवंशी रिंकू महेश्वरी श्वेता जैन, विजया जैन, कोमल, अंकिता, रवीना और नितेश सर उपस्थित थे।
0 Comments