मन्दसौर । जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करो तथा आपराधियो की धरपकड एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं श्री गौतम सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन एवं एस डी ओ पी सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन मे एवं श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक दर्शना मुजाल्दा थाना प्रभारी थाना अफजलपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना अफजलपुर पुलिस टीम को मिली सफलता संक्षिप्त विवरण आज दिनांक 28.01.2024 को सउनि केरू सिह रावत, हमराह फोर्स आर चालक 595 मोहन खराडी, आर 924 अरूण, आर 464रंजीत सिह, मय प्रायवेट वाहन द्वारा बडवन फण्टा पर वाहन चैकिंग करते रिण्डा तरफ से एक पीकअपवाहन क्रमांक MP 44 GA 2364 का चालक वाहन को लेकर आया तथा सउनि व हमराह फोर्स द्वारा उसे रोका गया जो वाहन न रोकते हुए तेजगति से बडवन से कुचडौद रोड तरफ भागा जिसे सउनि वह हमराह फोर्स द्वारा बामुश्किल पीछा किया जो बडवन कुचडौद रोड पर झिरकन फण्टे से थोडा आगे । ज्ञानेश्वर महादेव मन्दिर के सामने रोड किनारे चालक ने गाडी को धीरे कर चालु चलती हुई छोडकर नीचे ऊतरकर भागा गाडी स्टार्ट चालु होने के कारण रोड किनारे जाकर पल्टी खा गई सउनि द्वारा पीकअप चालक को पकडा गया नाम पता पुछते उसने अपना नाम राधेश्याम उर्फ राजेश पिता रतनलाल बामनिया जाति चमार उम्र 38 वर्ष निवासी धुंधडका का रहने वाला बताया तथा पुलिस चैकिंग व गाडी छोडकर भागने के कारण पुछने पर वाहन मे डोडाचुरा भरा होना बताया जो पल्टी खाई हुई गाडी को देखते पीअप का नंबर MP 44 GA 2364 लिखा होना पाया गया। आरोपी राधेश्याम उर्फ राजेश के कब्जे से पीकअप वाहन क्रमांक MP 44 GA 2364 मे मिले काले रंगे के 18 कट्टे जिनमे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा छिलका (डोडाचुरा) वजन 03 क्विंटल 49 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया है। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
(1) एक पीकअप वाहन क्रमांक MP 44 GA 2364
(2) काले रंगे के 18 कट्टे जिनमे अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा छिलका (डोडाचुरा) वजन 03 क्विंटल 49 किलोग्राम डोडाचुरा कुल
गिरफ्तार आरोपी किमती 14 लाख रूपये। राधेश्याम उर्फ राजेश पिता रतनलाल बामनिया उम्र 38 वर्ष निवासी धुंधडका
सराहनीय कार्य -
सउनि केरू सिह रावत, हमराह फोर्स आर चालक 595 मोहन खराडी, आर 924 अरूण, आर 464 रंजीत सिह।
0 Comments