भोला मगरा के 10 परिवार द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन


मंदसौर। गरोठ स्थित भोला मगरा के निवासीयो के लगभग 10 परिवार आज अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जनसुनवाई मे पहुंचे। जहां अपनी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को सोपा ज्ञापन। 


भोला मगरा के रवासियों ने मीडिया से बातचीत करते हैं बताया कि करीब 30 वर्षों से  सर्वे क्रमांक 456 की सरकारी जमीन  पर रह रहे हैं प्रशासन ने हमें पट्टे भी दिए हैं और कुछ परिवार के पट्टे नगर परिषद में अटके हुए हैं वही हम शासन को कर भी दे रहे हैं वह शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास और शौचालय भी हमें मुहैया कराया गया है लेकिन कुछ दिनों से एक भू माफिया  सर्वे नंबर 456 को 457 बता कर हमें डरा धमका रहा है की जल्दी से बस्ती खाली कर दो नहीं तो मैं तुम लोगो के मकान पर जेसीबी चलवा कर इन्हें तुड़वा दूंगा। इसी मामले को लेकर आज जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगीज्ञा। ज्ञापन देने में उपस्थित रहे धापू बाई पति फत्ता लाल नायक, कैलाश बाई, प्रदीप दयाराम, कांतिबाई पति मोहनलाल मेघवाल, प्रभुलाल पिता  मोतीलाल मेघवाल, दिलीप पिता रोड़ा मेघवाल, श्यामू बाई पति सत्यनारायण,सुगंध बाई पति गोवर्धन, बागदीराम पिता सज्जन लाल, जस्सू बाई पति तूफान, कृष्णा बाई पति मेहरबान, शकीना पति विजय नट, नंदू बाई पति प्रकाश मेघवाल। 

Post a Comment

0 Comments