मंदसौर।जिले के जमालपुरा निवासी पशु चिकित्सा डॉक्टर घनश्याम कुमावत इलाज के लिए सुबह अपनी मोटरसाइकिल से खजुरी अचेरी अचेरा गावो में पशुओं का ईलाज करने गए थे तभी उनके सोने की चेन गले से कहीं गिर गई।
कई जगह तलाश करने के बाद भी सोने की चैन का कहीं पता नहीं लग पाया अचेरा सरपंच मो.रफीक सुबह पशु बाडे में भैंसों का दूध निकालने के लिए गए जहां पर उन्होंने देखा कि चैन पड़ी हुई ही थी तभी उन्होंने सुबह डॉक्टर घनश्याम कुमावत को कॉल करके बोला की आप कल इलाज करने आए थे तो आपकी चेंन यही गिर गई थी और आप आकर ले जाइए सरपंच का कॉल आने के बाद डॉक्टर जब सरपंच साहब के घर पहुंचे तो सरपंच साहब ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें ₹200000 लाख की चेन लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। वही डॉक्टर घनश्याम कुमावत व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सरपंच साहब मो.रफीक मेव की ईमानदारी का परिचय देखते हुए बहुत बहुत धन्यवाद कहा लोगों ने कहा कि ईमानदारी आज भी जिंदा है
0 Comments