सुवासरा नगर परिषद ने मुख्य बाजार एवं नया बस स्टैंड से 52 क्वार्टर तक से हटाया अवैध अतिक्रमण


मंदसौर।जिले के सुवासरा नगर परिषद में शासन के आदेश अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बालराम परिहार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर के द्वारा नगर में तीन दिन पहले नगर में अलाउंस  लगाया गया था कि हो रहे हाथ ठेला सब्जी विक्रेता व्यावसायिक व्यापारियों एवं अन्य सामग्रियों को अपने अपने स्थान पर सुरक्षित रखें डिवाइडर एवं सड़कों पर अवैध ठेला एवं अन्य सामग्री ना रखें जिस पर शासन के द्वारा सामग्री जप्त की जाएगी    जिसमें हाथ ठेला व्यवसाय एवं व्यापारियों द्वारा ना समझते हुए दिनांक  12/3/2024 को अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई सुवासरा नगर परिषद की टीम ने अवैध अतिक्रमण व डिवाइडर एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर अन्य सामग्री लेकर बैठे दुकानदारों एवम्  हाथ ठेला जो सब्जी का कारोबार डिवाइडर से हटा कर करते है और गणेश मंदिर चौराहे  पर यातायात बाधित करते हैं।उन्हे तत्काल हटाया गया । और बता दें की नव निर्मित सब्जी बाजार गोल स्कूल के पीछे बनाया गया है वहां पर ही सब्जी बाजार लगाने की सख्त हिदायत सीएमओ राठौर द्वारा दी गई।कई बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर एवं परिषद के अमले ने गणेश मंदिर चौराहे  पर सब्जी बाजार लगाने वालों पर कार्यवाही की हे ।  लेकिन सब्जी का व्यापार करने वाले कुछ समय के दिन में वहां से हट  जाते है और शाम होते वहां ठेलो का जमावड़ा लग जाता है।  यातायात प्रभावित एवं आगमन  प्रभावित आए दिन होते रहते हैं इसको लेकर  दिनांक   12/3/2024 को अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई वहीं दूसरे दिन भी नया बस स्टैंड से 52 क्वार्टर्स  तक डिवाइडर के दोनों साइडों से अतिक्रमण भी हटाया गया जो अवैध रूप से अतिक्रमण कर सामग्री पड़ी थी जहां पर परिषद के द्वारा वह सामग्री भी जप्त किए गई  दोपहर बाद नगर के व्यवसायिक व्यापारियों पर  की गई कार्रवाई एवं कुछ व्यावसायिक  व्यापारियों का भी सामान जप्त किया  गया नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर गोपाल कृष्ण माली सुरेश शर्मा यश निगम हर्षित उपाध्याय विष्णु परमार रमेश शर्मा चेतन शर्मा दीपक गुप्ता एवम् परिषद की टीम पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments