साइबर क्राइम से बचने के लिए जनता को किया जागरूक


 मंदसौर।नगर में आगामी त्योहार होली और रमजान व ईद के त्यौहार देखते हुए इन्हें शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाने के लिए सभी सामाजिक संगठन समाज जनों एवं मुस्लिम समाज सदस्य सदर साहब के साथ शामगढ़ नगर के समाज सेवी गणमान्य नागरिक पत्रकार गण की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक पुलिस थाना शामगढ़ में रखी गई जिसमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाने एवं कार्यक्रम के रूपरेखा के रूप में चर्चा की गई और सभी से निवेदन किया गया है कि हमारे त्योहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाए शामगढ़ नगर के नवागत थाना प्रभारी श्री उदय सिंह अलावा ने बताया कि त्योहारों को सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये जाए एवं साथ ही साइबर क्राइम के  कारण आम जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी से बचने के बारे में बारे में भी आम जनता को बताया जिस प्रकार से साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं उसमें सभी को सचेत रहने के लिए कहा गया है कि अपने मोबाइल उपयोग में सावधानी बरतें एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के छल कपट और धोखेबाजी से बचें अपना प्राइवेट ओटीपी किसी को शेयर ना करें यदि गलती से भी आप किसी से फ्रॉड में फस जाते हैं तो तत्काल थाना पुलिस थाना शामगढ़ में आए और उसकी सूचना दर्ज कराए  ताकि आपके साथ होने वाला बड़ा धोखा रुक जाए साथ ही कई बार देखा गया है कि व्यक्ति के यहां कार्य करने वाले कर्मचारी द्वारा के भीअपने मलिक के साथ धोखाधड़ी की जाती है इससे बचने के लिए अपने यहां पर कार्यरत काम करने वाले व्यक्ति का पूरा परिचय पुलिस थाना शामगढ़ में दें ।  


उससे भी शपथ पत्र करवा कर उसे अपने यहा पर कार्य पर रखें साथ हीअपने यहां परकिसान हो तो उसकी कृषि क्षेत्र में कार्य आने वाले ट्रैक्टर और सभी वाहनों का बीमा भी करवाए इन विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया गया शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव उप निरीक्षक अविनाश कुमार सोनी उप निरीक्षक कुलदीप राठौर के मार्गदर्शन में एवं नगर के सभी समाजसेवी गणमान्य नागरीक गण पत्रकार बंधु उपस्थित मैं संपन्न हुई। 


Post a Comment

0 Comments