मंदसौर।सुवासरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रघुनाथपुरा में सोंधिया समाज के लोगो ने दलित समाज के लोगो से मारपीटकी।
मारपीट में एक वृद्ध महिला भी जख्मी हो गई।तथा हाथ, व, छाती पर चोटे लगी।जिसके खिलाफ़ आवेदन पुलिस थाना सुवासरा पर दिया गया।सुवासरा थाने पर सुनवाई ना होने पर म पीड़ितों ने (अ ,जा) थाने पर अपना आवेदन दिया और न्याय की मांग की।
आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है की उन्हें कानून का भी खोफ नहीं ।आरोपियों ने पीड़ितों से गर्दन काट कर ले जाने तक की बात भी कहीं।
0 Comments