नवांकुर संस्था एवं ग्राम पंचायत नाटाराम ने निकाली तिरंगा यात्रा


मंदसौर। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति एवं ग्राम पंचायत नाटाराम द्वारा संयुक्त रूप से तिंरगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जो ग्राम का भ्रमण कर पुनःग्राम पंचायत भवन नाटाराम पहुची। जहां यात्रा का समापन हुआ। 


तिरंगा यात्रा मे ग्राम पंचायत नाटाराम के सरपंच बापुलाल जाट,जनपद सदस्य प्रतिनिधी गणपत जाट,सचिव प्रेमसिंह राठौड,नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति के कार्यक्रम समन्वयक हरिओम गंधर्व,पत्रकार श्यामलाल चन्द्रवशी,हाईस्कुल प्राचार्य दशरथ परमार,कवरलाल बोडाना,संतोष सांवरा,श्रीमति पाटीदार,तुलसीराम राठौर,आंगनवाडी कार्यकर्ता कैलाश शर्मा,कविता शर्मा,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण माली,सत्यनारायण जाट ,अशोक गंधर्व,विदेश पाटीदार सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। तिरंगा रैली के पश्चात माध्यमिक विद्यालय परिसर में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाडी परिसर में पोधारोपण किया गया। 

Post a Comment

0 Comments