नारायणगढ पुलिस द्वारा सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया गया


मंदसौर। पुलिस अधीक्ष अभिषेक आनन्द के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के 24 घण्टे के अंदर चोरी ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त मो.सा. को जप्त किया गया।

दिनांक 19.08.2024 को फरियादी द्वारा थाना नारायणगढ पर रिपोर्ट की गई कि उसकी सुभाष चोक नारायणगढ पर स्थित ज्वेलरी की दूकान पर से दिन मे कोई अज्ञात बदमाश सोने की नथ की डिब्बी जिसमे 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये है चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 176/24 धारा 332 सी, 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना की गई। जो आज दिनांक 20.08.2024 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी सरवर हुसैन पिता युनुस हुसैन उम्र 62 साल निवासी वार्ड क्र. 17 हुसैन टेकरी खेडाखेडी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम को बादरी फंटा से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त मो.सा. को बरामद किया गया। आरोपी से अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।

सरवर हुसैन पिता युनुस हुसैन उम्र 62 साल निवासी वार्ड क्र. 17 हुसैन टेकरी खेडाखेडी थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा जिल

70 सोने की नथे वजन करीबन 25 ग्राम कुल कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, प्रआर 224 जितेन्द्र सिंह, प्रआर 219 पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर 164 अनुप सिंह, आर 35 शिवलाल पाटीदार, आर 523 धर्मेन्द्र सिंह, आर 929 हैप्पीसिंह, आर चालक 689 हुकुम सिंह की सराहनिय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments