गत रात्रि में दो बत्ती पेट्रोल पंप के पास हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा


मंदसौर। घटना दिनांक 06.06.2025 को रात्री करीबन 01.45 बजे फरियादी अजय पिता नंदकिशोर मकवाना निवासी नयागांव टैंकर रोड़ रतलाम के द्वारा सूचना दी गई कि वह उसके साथी विशाल ररोतिया पिता दिनेश ररोतिया उम्र 17 साल निवासी नयागांव टैंकर रोड़ रतलाम के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था तब दो बत्ती पेट्रोल पंप के पास में आरोपीगण देवेंद्र उर्फ कालू मालवीय एवं अभय राजपुरोहित ने उनको रोका और अभय राजपुरोहित ने विशाल ररोतिया से किसी लड़की से बात करने को लेकर विवाद किया और देवेन्द्र उर्फ कालू मालवीय ने चाकु से वारकर विशाल ररोतिया की हत्या कर दी । उक्त रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 492/25 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  

*पुलिस कारवाई का विवरण–* घटना रात्री को ही पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में टीम घटित की गई ।  

        पुलिस टीम ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना की रात्री को ही आरोपीगणों के घरों की घेराबंदी की जहां से आरोपीगण छत से कुदकर भागे, पुलिस के द्वारा संपूर्ण मोहल्ले की चारों तरफ से घेराबंदी की गई और घरों की छतों और गलियों में और घरों के पीछे बैकलाईन में सघनता से तलाशी ली गई, और घटना की तीन घण्टे के अंदर ही गौड़ धर्मशाला नयागांव के पास छिपे आरोपीगण देवेन्द्र उर्फ कालू मालवीय व अभय राजपूरोहित को गिरफ्तार कर लिया। 

*गिरफ्तार आरोपी –*

*01.* आरोपीगण देवेंद्र उर्फ कालू मालवीय पिता मोहनलाल मालवीय उम्र 21 साल निवासी नयागांव भवानी नगर रतलाम एवं* 

*02.* अभय राजपुरोहित पिता अजय राजपुरोहित उम्र 21 साल निवासी नयागांव सांई मंदिर के पीछे रतलाम*


*सराहनीय भुमिका –* सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ निरी. स्वराज डाबी, रात्री गश्त चैकिंग अधिकारी निरीक्षक गायत्री सोनी, थाना प्रभारी माणकचौक उनि अनुराग यादव, उनि हीरालाल परमार, सउनि हीरालाल चंदन, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर. मनीष यादव, प्र.आर. मुकेश चौहान, प्र.आर. नरेन्द्र चावड़ा, आर. राकेश निनामा, आर. स्नेहपाल, आर. मोहन चौहान, आर. ईमरान, आर. नरेन्द्र एवं सायबर सेल रतलाम प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर. मयंक व्यास, आर. विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है ।

Post a Comment

0 Comments