चार को तस्कर पुलिस की गिरफ्त में


मंदसौर। सीतामऊ पुलिस द्वारा दिल्ली बाम्बे एक्सप्रेस वे पर वाहन चैकिंग के दौरान चार प्रथक प्रथक वाहनो से अवैध रुप से गोवध हेतू परिवहन कर ले जा रहे गोवंश को आरोपीयो के कब्जे से किया जप्त । दिनांक 17.04.2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर उनि सतेन्द्र सैनी , उनि मांगीलाल चौहान .प्रआर 241 प्रेमनारायण , प्रआर 421 योगेश यादव के द्वारा हमराह टीम की मदद से थाना सीतामऊ क्षेत्र मे स्थित दिल्ली बाम्बे ऐक्स प्रेस वे टोल नाके से दो पीकअप MP45G1157 , MP45G1687,आयशर वाहन क्रमांक MP13GA2521व ट्रक वाहन क्रमांक MP09HG4723 से  अवैध रुप से वध हेतू परिवहन किये जा रहे गोवंश कुल 35 केड़ो को आरोपीगण 1.अकबर पिता गफुर खाँन उम्र 28 साल निवासी शामगढ़ थाना शामगढ़  2. मुन्ना पिता वारू भील उम्र 23 साल निवासी देधला थाना कल्याणपुरा झाबुआ , 3 विनोद पिता अनसिंह सिंगाड़ उम्र 23 साल निवासी झावलिया थाना रायपुरीया जिला झाबुआ , 4 मुन्नालाल पिता सुखलाल गवली उम्र 55 साल निवासी थांदला जिला झाबुआ के कब्जे से जप्त किये गये । वापसी पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध  प्रतिषेध अधि. 11 डी पशु क्रुरता  अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । गोवंश के लिये चारे पानी की व्यवस्था करवाकर गोशाला मे सकुशल छुड़वाया गया । 

गिर. आरोपीगण - 1.अकबर पिता गफुर खाँन उम्र 28 साल निवासी शामगढ़ थाना शामगढ़  

2. मुन्ना पिता वारू भील उम्र 23 साल निवासी देधला थाना कल्याणपुरा झाबुआ 

3 विनोद पिता अनसिंह सिंगाड़ उम्र 23 साल निवासी झावलिया थाना रायपुरीया जिला झाबुआ 

4 मुन्नालाल पिता सुखलाल गवली उम्र 55 साल निवासी थांदला जिला झाबुआ

जप्त मशरुका - 1. 35 केड़े किमती 350000 हजार रुपये 2. पीकअप MP45G1157 , 3 पीकअप MP45G1687,4 आयशर वाहन क्रमांक MP13GA25215 ट्रक वाहन क्रमांक MP09HG4723

 सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ उनि सतेन्द्र सैनी चौकी प्रभारी साताखेड़ी , उनि मांगीलाल चौहान .प्रआर 241 प्रेमनारायण , प्रआर 421 योगेश यादव , आऱक्षक 868 नीतेश पँवार , सैनिक 1204 नरेन्द्र सिंह . सैनिक 1001 कृष्णपाल सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments