मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानों को काम्बिं गश्त के संबंध में दिये गये निर्देशो के पालन में गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व टीम द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान श्रीमान जिला दण्डाधिकारी के आदेश से जिला बदर किये गये बदमाश नितेश पिता जगदीश जाति बांछड़ा व अजय पिता प्रभुलाल चौहान जाति बांछडा निवासी निरधारी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की।
घटना का संक्षिप्त विवरण— थाना नाहरगढ़ के सूचीबद्द गुण्ड़ा अजय पिता प्रभुलाल चौहान जाति बांछडा उम्र 25 वर्ष व नितेश पिता जगदीश जाति बांछड़ा उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी निरधारी को उनके आपराधिक इतिहास को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर व्दारा दोनों बदमाशों को आदेश दिनांक 16.04.2024 से मन्दसौर जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमाओं से तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर आदेश पारित किया गया था, जिसके पालन में कुख्यात बदमाश नितेश बांछड़ा व अजय बांछड़ा को मन्दसौर जिले की राजस्व सीमा से बाहर कर आदेश की तामिली की थी। कल दिनांक 10.06.2024 को श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त थानों को काम्बिंग गश्त के माध्यम से फरार वारन्टियों, फरार अपराधियों की धरपकड़ तथा जिला बदर बदमाशों एवं थाना क्षैत्र के निगरानी बदमाशों व सुचीबद्द गुण्ड़ों की चैकिंग के संबंध में दिये गये आवश्यक निर्देशो के पालन में श्रीमान गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सुश्री कीर्ती बघेल एसडीओपी महोदय मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व उनकी टीम द्वारा रात्रि काम्बिंग गश्त के दौरान श्रीमान जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर के आदेश से जिला बदर किये गये बदमाश अजय पिता प्रभुलाल चौहान जाति बांछडा व नितेश पिता जगदीश जाति बांछड़ा दोनों निवासी निरधारी को उनके मकान से गिरफ्तार किया जिसके संबंध में क्रमशः अप.क्र. 212/2024 व अप.क्र. 213/2024 धारा 188 भादवि. व 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय मन्दसौर पेश किया जा रहा हैं। जिला बदर बदमाश अजय के विरूद्द कुल 07 अपराध जिनमें से 06 अपराध मारपीट संबंधी व 01 अपराध महिला से छेड़छाड़ संबंधी दर्ज हैं एवं जिला बदर बदमाश नितेश के विरूद्द कुल 19 अपराध जिनमें से 10 अपराध अवैध शराब संबंधी, 07 अपराध मारपीट संबंधी, 01 अपराध हत्या के प्रयास व 01 अपराध जिला बदर आदेश उंलघन्न संबंधी दर्ज हैं
• गिरफ्तार जिला बदर बदमाश – (1) अजय पिता प्रभुलाल चौहान जाति बांछडा उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम निरधारी
(2) नितेश पिता जगदीश जाति बांछड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम निरधारी
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक आर.सी. दांगी, उनि. जगदीश हाड़ा, उनि. बी.पी.एस. राजावत, सउनि. कन्हैयालाल
यादव, सउनि. कैलाश बघेल, सउनि. करूणानिधि, प्र.आर. 398 दीपक सांखला, प्र.आर. 608 दिलावरसिंह, आर. 311 महेन्द्रसिंह,
आर. 287 दीपांशु, आर. 477 नितेश सोलंकी, आर. 766 अरूण, आर. 513 मनीष व म.आर. 160 रानी का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments