हॉस्टल संचालक की लापरवी की वजह से एक युवक की सर्प दंश से मौत

                  


मंदसौर। सीतामऊ  में सरकारी शिक्षक के निजी दयानन्द हाई सेकेण्डरी विद्यालय के हॉस्टल मे सुबह 6.30 के लगभग संदीप पिता मोहनलाल उम्र 20 वर्ष निवासी बिलात्री थाना सीतामऊ को हॉस्टल मे सर्पदंश (सांप) डस लिया था जिसकी सुचना से कुछ देर बाद परिजन आये और उसे झाड़फुक कराने के बाद सीतामऊ सरकारी हॉस्पिटल लाये जहाँ पर तैनात डॉक्टरो ने इलाज कर मंदसौर जिला चिकित्सालय भेजा जहाँ उसकी सर्पदंश से मौत हो चुकी थी वही मृत युवक का पीएम कराने के लिये परीजनो को पीएम कराने के लिये घंटो इंतजार करना  पड़ा। 

सूत्रों के अनुसार स्कूल प्रबंधक तो इसको शिक्षक ही नहीं मान रहा है कहना है कि यह तो केवल अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए आया था ,,स्कूल के बाहर सांप ने काटा स्कूल के अंदर नहीं ऐसा स्कूल प्रबंधक का कहना

विद्यालय के स्टोर रूम में काटा था और वहा और सांप के बच्चे भी होने की जानकारी सामने आ रही है

वही कुछ दिन पहले भी दयानन्द स्कूल क्लास में नागिन घुस गई थी उसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधन नही जागा। 

हॉस्टल प्रबंधक सतर्कता दिखाते हुए तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाते हैं और सांप के जहर का उसे एंटी डोज मिल जाता तो आज एक परिवार का चिराग बुझने से बच जाता।

Post a Comment

0 Comments