ग्राम पंचायत दलोदा रेल में रविवार को मनाया उज्जैनी

 


मंदसौर। दलोदा रेल ग्राम पंचायत में रविवार को उज्जैनी का आयोजन किया गया सभी ग्राम वासियों ने घर से बाहर निकाल कर दाल बाटी बनाकर इंद्रदेव कब भोग लगाकर उनकी पूजा पाठ की। देवराम माली,ईश्वर लाल, पाटीदार,रामचंद्र  प्रजापत,बेणीराम  माली,जगदीश पाटीदार सहित समस्त ग्रामवासी अच्छी वर्षा की कामना की।

Post a Comment

0 Comments